
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अंबर एंटरप्राइजेज, ब्लू स्टार, अपोलो हॉस्पिटल्स और लॉरस लैब्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, केनरा बैंक, बिड़लासॉफ्ट, यूपीएल और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, एनएमडीसी, इनफो एज, पेज इंडस्ट्रीज और फोर्टिस हेल्थकेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि यूनो मिंडा, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन और एस्ट्रल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, कल्याण ज्वैलर्स, ब्लू स्टार, अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Titagarh Rail Systems
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Titagarh Rail Systems के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 980 के स्ट्राइक वाली कॉल 39 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 52/60/65 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 28 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Kalyan Jewellers Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Kalyan Jewellers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 572/580 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 553 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 568 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Blue Star
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Blue Star पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1698 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1664 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1775 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
MOFSL की स्नेहा पोद्दार का मिडकैप फंडा स्टॉकः Amber Enterprises
MOFSL की स्नेहा पोद्दार ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Amber Enterprises के स्टॉक में 7000 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 7600 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)