
हरियाणवी रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर गुरुग्राम में गोलीबारी होने की खबर है। इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ये वारदात सोमवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर हुई। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने फाजिलपुरिया की गाड़ी पर उस समय गोलीबारी की जब वह SPR मार्ग पर थी। हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फाजिलपुरिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने लोकप्रिय गानों और बॉलीवुड कोलैबोरेशन के लिए जाने जाते हैं। हमले के समय गाड़ी में ही थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए।
गायक यूट्यूबर एल्विश यादव के भी जाने-माने सहयोगी हैं। इस साल की शुरुआत में उनका नाम एक शूटिंग के दौरान कथित तौर पर सांपों और सांप के जहर के इस्तेमाल से जुड़े एक मामले में सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव भी शामिल थे।