
AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि उसने बैंक के टारगेट प्राइस में लगभग 8% की बढ़ोतरी भी की है। कोटक ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की रेटिंग को “ऐड (Add)” से घटाकर “सेल (Sell)” कर दिया है, जबकि टारगेट प्राइस को ₹650 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर किया गया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से करीब 15% की गिरावट की ओर इशारा करता है।
सुबह 9.30 बजे के करीब, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 806.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 41 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब आकर्षक नहीं: कोटक
हालांकि, कोटक का कहना है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आए हालिया उछाल के चलते अब इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो उतना आकर्षक नहीं रहा। ऐसे में कोटक का मानना है कि इसकी दूसरे आकर्षक वैल्यू वाले शेयरों के जरिए साइक्लिकल रिकवरी थीम खेलना अधिक बेहतर रहेगा।
LIC के साथ पार्टनरशिप
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पिछले सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इस गठबंधन के तहत बैंक अपनी शाखाओं के जरिए LIC के लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों को बेचेगा। इससे देश के उन वर्गों तक बीमा की पहुंच आसान होगी, जो अभी तक बैंकिंग और इंश्योरेंस सेवाओं से वंचित हैं।
डिपॉजिट में मजबूत ग्रोथ
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही में उसका डिपॉजिट तिमाही आधार पर 10.7 फीसदी बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.12 लाख करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर यह आंकड़ा 27.2% की ग्रोथ को दिखाता है।
करंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट में 5.4% की तिमाही ग्रोथ दर्ज की गई। यह दिसंबर तिमाही के 34,492 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,250 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 15.2% की ग्रोख देखी गई। हालांकि, CASA रेशियो पिछली तिमाही के 30.6% से घटकर 29.2% पर आ गया है, जबकि एक साल पहले यह 32.2% था।
इस शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 23 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग, 6 ने ‘होल्ड’ और 5 ने ‘सेल’ की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।