
KKR vs RR Pitch Report: IPL 2025 के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 40 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं अब आठ टीमों के बीच लड़ाई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर है। राजस्थान और चेन्नई सपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा।राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, तो वहीं कोलकाता को प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।
केकेआर अपना पिछला मुकाबला जीतकर तो वहीं राजस्थान अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब कोलकाता ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान कोलकाता से इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें आईपीएल 2025 में KKR ने अबतक खेले 10 मैचों में 4 में जीत और 5 में हार और एक मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। तो वहीं RR को 11 मैचों में 3 में जीत और 8 में हार मिली है।
तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RR या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि RR और KKR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो राजस्थान और कोलकाता के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो केकेआर की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 31 मैचों में से 15 बार KKR विनर रही है, जबकि 14 मैच में RR की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं आया।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो KKR का हाईएस्ट स्कोर 223 और RR का 224 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो KKR का 125 और RR का 81 रहा है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग 11 के बारे में
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। वहीं केकेआर की ओर से रोवमैन पॉवेल और रमनदीप सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
सुनील नरेन (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (बैटर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)
वेंकटेश अय्यर (बैटर)
अंगकृष रघुवंशी (बैटर)
रिंकू सिंह (बैटर)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
अनुकूल रॉय (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
वैभव अरोड़ा (बॉलर)
राजस्थान के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।
अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी RR की प्लेइंग 11
RR की संभावित प्लेइंग 11, रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारुकी शामिल हो सकते हैं। जबकि शुभम दुबे और संदीप शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
राजस्थान के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
RR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
यशस्वी जयसवाल (बैट्समैन)
कप्तान रियान पराग (बैट्समैन)
वैभव सूर्यवंशी (बैट्समैन)
ध्रुव जुरेल (बैट्समैन)
शिमरन हेटमायर (बैट्समैन)
नितीश राणा (ऑलराउंडर)
जोफ्रा आर्चर (बॉलर)
महीश थीक्षाना (बॉलर)
कुमार कार्तिकेय (बॉलर)
आकाश मधवाल (बॉलर)
फजलहक फारुकी (बॉलर)
कैसी होगी कोलकाता की पिच?
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें है। यूं तो ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक यहां हुए पिछले पांच मैचों में अच्छे खासे रन बने हैं जिसमें से तीन में स्कोर 200 रनों तक पहुंचा है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छी स्विंग थी। हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों का यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच स्पिनरों की भी मदद करती है और बाद में टर्न लेती है।
वेदर रिपोर्ट
अब जान लेते हैं, मौसम का मिजाज, तो KKR बनाम RR मैच में हल्की बारिश की संभावना है। बता दें पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मैच के दौरान कोलकाता का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।