
माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का एक और राउंड शुरू हो गया है। इस बार 9000 लोगों की नौकरी जा सकती है। यह कंपनी में इस साल दूसरी बड़ी छंटनी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इस बार के जॉब कट से माइक्रोसॉफ्ट की कुल वर्कफोर्स में से लगभग 4 प्रतिशत प्रभावित होगी। इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ही माइक्रोसॉफ्ट में जुलाई में एक और राउंड छंटनी हो सकने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से कंपनी के Xbox डिवीजन और ग्लोबल सेल्स टीम्स में हजारों नौकरियां जा सकती हैं। यह Xbox डिवीजन में 18 महीनों के अंदर चौथी बड़ी छंटनी होगी।
प्रवक्ता के मुताबिक, यह कदम प्रक्रियाओं को स्ट्रीमलाइन करने और मैनेजमेंट की लेयर्स को कम करने की कोशिश का हिस्सा है। छंटनी का असर अलग-अलग टीमों, भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यकाल पर पड़ेगा। बता दें कि कंपनी आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में बढ़ते निवेश के बीच अपने कर्मचारियों की संख्या को सुव्यवस्थित कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट 1 जुलाई से 30 जून का वित्त वर्ष फॉलो करती है। जून 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 2.28 लाख फुल टाइम एंप्लॉयीज थे। इनमें से 55 प्रतिशत अमेरिका में काम कर रहे थे।
मई और जून में भी कर चुकी है छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले इस साल मई में लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो पिछले कुछ वर्षों में माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी छंटनी थी। उसके बाद जून की शुरुआत में खबर आई कि कंपनी ने 300 से अधिक एंप्लॉयीज को बाहर कर दिया। ब्लूमबर्ग ने वॉशिंगटन स्टेट नोटिस के आधार पर इसका खुलासा किया था।
AI को लेकर मची है होड़
AI (Artificial Intelligence) पर बढ़ते जोर के बीच माइक्रोसॉफ्ट भी इसमें निवेश बढ़ा रही है। विभिन्न इंडस्ट्रीज में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में AI के इंटीग्रेशन को तेज कर रही हैं। कंपनियां अब AI से जुड़ी नौकरियों को प्रमुखता दे रही हैं और पैसे बचाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।