
Top 20 Stocks Today- एवन्यू सुपरमार्ट्स (AVENUE SUPERMARTS) ने Q1 के लिए अच्छे अपडेट दिये हैं। सालाना आधार पर 16 परसेंट की ग्रोथ के साथ करीब 15,930 हजार करोड़ रुपए रेवेन्यू की उम्मीद जताई है। 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 424 हो गई है। इसकी वजह से आज इसमें और अन्य रिटेल कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए FSN E-Commerce Ventures और Divis Labs सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
Kleros विवाद में कंपनी को ट्रिब्यूनल से झटका मिला है। ट्रिब्यूनल ने 2:1 से Kleros के पक्ष में फैसला दिया है। कंपनी को Kleros को $49.9 करोड़ देने होंगे। ट्रिब्यूनल फैसले को चुनौती देने पर कंपनी विचार कर रही है
FY19, FY21 के लिए कारण बताओ नोटिस मिला। कम GST भुगतान के लिए 265.25 करोड़ रुपये का नोटिस मिला
3) ESCORTS KUBOTA (GREEN)
कंपनी ने नए प्रोडक्ट ‘Hydra 12’ को लॉन्च किया। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च किया
4) CERA SANITARYWARE (GREEN)
POLIPLUZ के नाम से नया बाथवेयर प्रोडक्ट लॉन्च किया
5) FSN E-COMMERCE VENTURES (RED)
हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा हिस्सा बेच सकते हैं। दोनों ब्लॉक डील के जरिए 2.1% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील की साइज 1,200 करोड़ रुपये संभव है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 200 रुपये/शेयर संभव है
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर सितंबर 2024 के बाद उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ
शेयर कल 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
शेयर 100DEMA को टेस्ट कर रहा है लिहाजा शेयर में आज भी तेजी संभव है
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर तेजी जारी रह सकती है
5. FORTIS HEALTHCARE (GREEN)
शेयर में अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्लोज देखने को मिला है। इसमें लॉन्ग पोजीशन ऐड हुई है। 20DEMA सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)