Humaira Asghar Ali Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव कुछ दिनों पहले उनके ही कराची के अपार्टमेंट से बरामद किया गया था। हुमैरा के शव की हालत काफी खराब थी। शुरुआती जांच में कहा गया मौत 3 हफ्ते पहले हुई थी, लेकिन अब हुमैरा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम के अनुसार हुमैरा की मौत तीन हफ्ते पहले नहीं बल्कि करीब 9 महीने पहले हो गई थी और शव ‘सड़ने की एडवांस्ड अवस्था’ में पहुंच गया था