
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच के दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था। भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार गई। भारत की पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी में शोएब बशीर के मोहम्मद सिराज को बोल्ड करने के साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई और इंग्लैंड ने जीत अपने नाम कर ली। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहें।
मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से की है। जब भारत को 12 रनों की जरूरत थी और जवागल श्रीनाथ इसी तरह आउट हुए थे।
क्यों ट्रेंड कर रहा 1999 का वीडियो
लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच से 1999 के भारत-पाकिस्तान टेस्ट की यादें ताजा कर दी। 1999 में चेन्नई में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत पाकिस्तान से 12 रन से हार गया था। उस मैच में जैसे सचिन तेंदुलकर ने आखिरी तक संघर्ष किया था, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में भी आखिरी विकेट जवागल श्रीनाथ का गिरा था। जवागल श्रीनाथ भी क्लीन बोल्ड आउट हुए थे। खास बात ये है कि दोनों ही आखिरी विकेट तेज गेंदबाज का ही गिरा था।
This last wicket of siraj reminded me of this dismissal of javagal srinath against Saqlain Mushtaq in 1999 chennai test pic.twitter.com/WPA5r0tgSr
— KohliSensual (@Kohlisensual05) July 14, 2025
कैसे आउट हुए सिराज
शोएब बशीर की गेंद पर मोहम्मद सिराज के बोल्ड होते ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की अहम बढ़त बना ली। सिराज ने उस गेंद को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद धीरे-धीरे स्टंप्स की तरफ बढ़ी और बेल्स गिरते ही उनका विकेट चला गया। सिराज के विकेट गिरने के साथ ही भारत की उम्मीदें भी टूट गईं। आउट होने के बाद सिराज आंखों में आंसू आ गए थे। वह कुछ देर तक मैदान में बैठ गए थे। इस भावुक पल में इंग्लैंड के जो रूट उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे।
कैसा रहा मैच
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने भारत को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड ने शुरुआती सत्र में पंत, राहुल, और सुंदर के विकेट लेकर मैच पर पकड़ बना ली। इसके बाद जडेजा और बुमराह ने मिलकर 37 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ दिया। मगर बुमराह एक शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे और भारत को बड़ा झटका लगा। अंत में शोएब बशीर ने आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाई और टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल गई। भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।