
RVNL Stock Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेंप्टेंस (LoA) मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली MRTS फेज-IV के तहत है और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है। कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू ₹447.42 करोड़ या 447,42,48,757.33 रुपये है। इसमें 18% जीएसटी शामिल है। प्रोजेक्ट को 36 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट में 7.298 किलोमीटर लंबे पुल की डिजाइन और कंस्ट्रक्शन शामिल है, जिसमें 7 स्टेशनों- पुष्प विहार, साकेत जिला न्यायालय, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर के लिए प्लेटफार्म्स का कंस्ट्रक्शन शामिल है। साथ ही लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर तक सभी स्टेशनों पर प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी शामिल हैं।
पिछले सप्ताह रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि उसे 143.3 करोड़ रुपये के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे से LoA मिला था। कॉन्ट्रैक्ट सेलम डिवीजन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन को लेकर है। प्रोजेक्ट को 24 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है।
RVNL शेयर 2 साल में 220 प्रतिशत चढ़ा
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 14 जुलाई को BSE पर 0.21 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 382.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 79700 करोड़ रुपये है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मिलने के बाद शेयर में मंगलवार, 15 जुलाई को तेजी आ सकती है। शेयर एक साल पहले के भाव से 39 प्रतिशत नीचे है। 2 साल में यह 220 प्रतिशत, 3 साल में 1150 प्रतिशत, 5 साल में लगभग 1900 प्रतिशत और 3 महीनों में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 647 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 295.25 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
मार्च तिमाही में कितना मुनाफा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6,345.11 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 373.34 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.79 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 19,869.35 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,188.62 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.70 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।