
Reliance Jio 84-day plan: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। सबसे किफायती रिचार्ज में से एक Jio का 84 दिनों का नया प्लान लॉन्च हो गया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में कई ऑफर दे रही है। इसकी कीमत 1,029 रुपये है। इस प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दी जाएगी। इस तरह से यूजर्स को कुल 168GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस प्लान की एक और खासियत यह है कि इसमें Amazon Prime Video समेत OTT सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही Jio TV और Jio Cloud ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा।
इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G मोबाइल फोन होना चाहिए। साथ ही उन्हें Jio के 5G नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए। इससे उन्हें बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस मिलेगा।
खास बात ये है कि रिलायंस जियो 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई शानदार प्रीपेड प्लान्स दे रही है। इसमें यूजर्स को फ्री 5G डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ मिल रहे हैं। जियो ने 1,028 रुपये वाला एक और प्लान लॉन्च किया है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में भी रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS समेत अन्य लाभ मिल रहा है। खास बात यह है कि इसमें Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन की बजाय यूजर्स को Swiggy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इन ऑफर में Jio 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान लॉन्च करती रहती है। ये प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त 5G एक्सेस, फ्री SMS और लोकप्रिय OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।