
BEL Share Price: सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार, 20 जून को बताया कि उसे 5 जून के बाद से अब तक ₹585 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर, क्रिटिकल स्पेयर पार्ट्स और अन्य संबंधित सेवाओं की सप्लाई से जुड़े हैं।
टाटा के साथ चिप निर्माण में साझेदारी
इससे पहले 6 जून को BEL ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया था। इसका मकसद सेमीकंडक्टर और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देना है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन (fab), OSAT (आउटसोर्स्ड असेंबली व टेस्टिंग), और चिप डिजाइन जैसे क्षेत्रों में समाधान विकसित करेंगी।
जून में अब तक ₹3,500 करोड़ के ऑर्डर
4 जून को BEL को ₹537 करोड़ के ऑर्डर मिले थे। इनमें उन्नत कम्युनिकेशन सिस्टम, शिपबोर्न सिस्टम, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, टेस्ट रिग्स और स्पेयर पार्ट्स शामिल थे।
इसके तुरंत बाद BEL ने ₹2,323 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट जीता, जो कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसी डिफेंस PSU से मिला था। ये ऑर्डर भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगे मिसाइल सिस्टम्स के लिए स्पेयर सप्लाई और ऑपरेशनल रेडीनेस बनाए रखने से संबंधित हैं।
इन सभी डेवेलपमेंट्स के साथ BEL ने 20 जून 2025 तक करीब ₹3,500 करोड़ के नए ऑर्डर बुक कर लिए हैं। जो कंपनी की भारत के डिफेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी सेक्टर में अहम भूमिका को और मजबूत करते हैं।
BEL के शेयरों का हाल
BEL के शेयर शुक्रवार को BSE पर 2.38% की बढ़त के साथ ₹408.05 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान शेयरों में 12.19% तेजी आई है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक 40.27% चढ़ा है। इस साल यानी 2025 में BEL निवेशकों को 38.84% का रिटर्न दे चुका है। इसका मार्केट कैप ₹2.98 लाख करोड़ है।
यह भी पढ़ें : 4340% का मल्टीबैगर रिटर्न! बेटी के पैदा होने पर खरीदे थे ₹3 लाख के शेयर, अब बन गए ₹1.29 करोड़
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।