
Bihar Voter List Revision: बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार की वोटर लिस्ट से 35 लाख से अधिक मतदाता निकाल दिए जाएंगे। इसमें 12.5 लाख (1.59%) रजिस्टर्ड मतदाताओं की मौत हो चुकी है। जबकि 17.5 लाख (2.2%) मतदाता स्थायी रूप से हमेशा के लिए बिहार से बाहर चले गए हैं। वहीं, 5.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनका दूसरे प्रदेशों की वोटर लिस्ट में नाम है। चुनाव आयोग (ECI) के आंकड़ों पर आधारित गणना से यह पता चला है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 35 लाख 69 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने जांच में 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए। जबकि 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से राज्य से बाहर चले गए हैं। 0.73 प्रतिशत एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ट पाए गए हैं। वेरिफिकेशन के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) द्वारा घर-घर जाकर किए गए तीन दौरों में से अब तक दो दौर पूरे हो चुके हैं।
6.60 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान!
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जारी रहने के बीच सोमवार को कहा कि बिहार के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.60 करोड़ से अधिक के नाम मसौदा वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार में जारी SIR के तहत गणना फॉर्म भरकर उन्हें जमा करने की आखिरी में 11 दिन शेष हैं। बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा दो दौर के घर-घर दौरे के बाद बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,60,67,208 या 83.66 प्रतिशत के फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं।
चुनाव आयोग ने कहा, “88.18 प्रतिशत मतदाता या तो अपना फॉर्म जमा कर चुके हैं या उनकी मौत हो गई है या वे अपने पिछले निवास स्थान से स्थायी रूप से शिफ्ट हो गए हैं।… अब केवल 11.82 प्रतिशत मतदाताओं को ही अपने फॉर्म जमा करने हैं। उनमें से कई ने आगामी दिनों में दस्तावेजों के साथ अपने फॉर्म जमा करने के लिए समय मांगा है।“
इसमें कहा गया है कि जो मतदाता अस्थायी रूप से राज्य से बाहर गए हैं, उनके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर तथा उन व्यक्तियों से सीधे संपर्क करके प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समय पर अपना फॉर्म भर सकें। उनका नाम 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली मसौदा सूची में भी शामिल हो।
ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
ऐसे मतदाता अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ऐप या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वे अपने फॉर्म अपने परिवार के सदस्यों या व्हाट्सऐप या इसी तरह के किसी भी ऑनलाइन माध्यम से संबंधित बीएलओ को भी भेज सकते हैं। बिहार में गहन पुनरीक्षण के चौथे चरण में मसौदा वोटर लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी। लिस्ट में उन सभी मतदाताओं को शामिल किया जाएगा जिनके फॉर्म तय समय सीमा के भीतर प्राप्त हो जाएंगे।
जिन लोगों ने 25 जुलाई से पहले कोई गणना प्रपत्र जमा नहीं किया होगा, उनके नाम मसौदा सूची में नहीं दिखाई देंगे। कोई भी नागरिक 1 अगस्त से 1 सितंबर तक पांचवें चरण में दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकता है। इस दौरान चुनाव अधिकारी आवेदनों और आपत्तियों की समीक्षा करेंगे। आखिरी वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी।