
ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ में दो एक्ट्रेसेस शामिल होने जा रही है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा अपनी पुरानी भूमिका में लौट रही हैं, वहीं इस खबर से फैंस काफी खुश है। फिल्म को लेकर एक और अपडेट आई है। (Photo: Social Media)
रिपोट्स के मुताबिर ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस फिल्म में प्रीति जिंटा और रेखा भी नजर आएंगी। इसस पहले ‘कोई… मिल गया’ और ‘कृष’ में रेखा ने ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था।(Photo: Social Media)
वहीं प्रीति जिंटा ‘कोई… मिल गया’ फिल्म का हिस्सा थी। प्रीति जिंटा की वापसी फिल्म में नई एनर्जी और ताजगी लेकर आ सकती है।(Photo: Social Media)
‘कृष 4’ में इस बार ऋतिक रोशन एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे- जो अतीत, वर्तमान और भविष्य से जुड़े होंगे।(Photo: Social Media)
फिल्म की कहानी एक ऐसे बड़े खतरे पर वैश्विक खतरे बेस्ड है। इसी खतरे से लड़ने के लिए कृष को अलग-अलग रूपों में नजर आना होगा। भारतीय फिल्मों में पहली बार इस तरह की अनोखी और बड़ी सोच वाली कहानी इतने बड़े स्तर पर दिखाई जाएगी। (Photo: Social Media)