
दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियां अब नहीं चलेंगी। इन गाड़ियों में 1 जुलाई 2025 यानी आज से दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए लिया है, ताकि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके। वहीं दिल्ली में पुराने वाहनों पर कार्रवाई के तहत मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 16 वाहनों को जब्त कर लिया।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली सरकार ने ये कदम, सुप्रीम कोर्ट के 2018 के उस फैसले के आधार पर उठाया गया है जिसमें दिल्ली में पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। इसके साथ ही 2014 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी 15 साल से पुराने वाहनों की सार्वजनिक जगहों पर पार्किंग पर पाबंदी लगाई थी। दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर लाउडस्पीकर के ज़रिए घोषणा की जा रही थी कि पुराने वाहनों को अब ईंधन नहीं मिलेगा। इसके बाद ऐसे नियम तोड़ने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।
पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे
इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी के करीब 350 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाए हैं, ताकि पुराने वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम (MCD) के सहयोग से एक योजना तैयार की है। इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में कई टीमें तैनात की गई हैं। साउथ दिल्ली के कई पेट्रोल पंपों पर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें निगरानी के लिए मौजूद रहीं। चिराग दिल्ली स्थित एक पेट्रोल पंप पर सुबह से ही इन टीमों की तैनाती देखी गई।
कड़ी निगरानी कर रही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) जगन लाल ने पीटीआई को बताया कि पुराने वाहनों की पहचान के लिए कैमरों के साथ-साथ केंद्रीय डेटाबेस की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा, “कैमरे अपने आप जानकारी भेजते हैं, लेकिन हमारी टीमें वाहनों की डिटेल हमारे केंद्रीय रिकॉर्ड से भी चेक कर रही हैं। यह अभियान लोकल पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर चलाया जा रहा है ताकि नियमों का पूरी तरह पालन हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।”
ढींगरा पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हृदय राम ने कहा, “हमें साफ निर्देश मिले हैं कि पुराने वाहनों में ईंधन नहीं डालना है। जैसे ही कोई ऐसा वाहन आता है, या कैमरे से उसकी पहचान होती है, हम तुरंत पुलिस या प्रवर्तन टीम को जानकारी देते हैं।” यह अभियान दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने की सरकार की कोशिशों का हिस्सा है।