
अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आरबीआई ने ग्रेड ए और बी के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म शुरु हो चुका है। आरबीआई ने इस फॉर्म पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 रखी है। इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य ज़रूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
किन-किन पदों पर निकली भर्ती
आरबीआई में ग्रेड ए और बी के तहत अलग-अलग पदों पर कुल 28 भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें ग्रेड बी में 5 पद लीगल ऑफिसर के लिए हैं, जबकि तकनीकी क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग के 6 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 4 पद शामिल हैं। इसके अलावा ग्रेड ए में राजभाषा से जुड़े सहायक प्रबंधक के 3 पद और प्रोटोकॉल व सुरक्षा से जुड़े सहायक प्रबंधक के 10 पद भरे जाएंगे।
कितनी है आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार तय किया गया है। SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 के साथ 18% जीएसटी देना होगा, जबकि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह शुल्क ₹600 + 18% जीएसटी है। फीस का भुगतान ऑनलाइन तरीके जैसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।
क्या है योग्यता
आरबीआई के इन पदों के लिए आवेदन के लिए, उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 45% अंकों के साथ भी पात्र माना जाएगा।
उम्र सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जैसे मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) और (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए, असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) के लिए 21 से 30 साल और असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल व सुरक्षा) के लिए 25 से 40 साल तक की उम्र मान्य है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “Opportunities” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नए पेज के “Vacancies” सेक्शन में जाकर ग्रेड A और B की भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: फिर “Apply Online” लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप 6: एप्लिकेशन के लिए सभी जरूरी डाक्युमेंट अपलोड करें।
स्टेप 7: फॉर्म की एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 8: फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य में जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।