
SBI March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 18,642.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 20,698.35 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफा 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,28,411.88 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2025 तिमाही में बैंक की इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.77 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट इनकम 2.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42,775 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 41,655 करोड़ रुपये थी।नेट इंट्रेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 32 बेसिस पॉइंट्स घटकर 3.15 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह 3.47 प्रतिशत था।
बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर 42 बेसिस पॉइंट्स घटकर 1.82 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 2.24 प्रतिशत था। इसी तरह नेट NPA रेशियो 10 बेसिस पॉइंट्स कम होकर 0.47 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 0.57 प्रतिशत था।
FY25 में मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 में SBI का शुद्ध मुनाफा 16.08 प्रतिशत बढ़कर 70,901 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 61,077 करोड़ रुपये था। नेट इंट्रेस्ट इनकम 4.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,66,965 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,59,876 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 21 बेसिस पॉइंट्स घटकर 3.22 प्रतिशत रह गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 3.43 प्रतिशत था।
डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
SBI के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025 है। डिविडेंड पेमेंट डेट 30 मई 2025 तय की गई है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। SBI के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। BSE पर वर्तमान कीमत 800.05 रुपये है।
SBI ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या एक से अधिक राउंड में 25000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। ऐसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP)/ फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या अन्य किसी मोड या मोड्स के कॉम्बिनेशन के जरिए किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।