
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में स्पेशलिस्ट सब्जेक्ट में ग्रेड ए और ग्रेड बी कैटेगरी में मैनेजमेंट पोस्ट के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रेजिस्ट्रेशन 11 अगस्त तक चलेगा। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sidbi.in पर किया जा सकता है। बैंक की तरफ से कैंडिडेट को सलाह दी गई है कि एलिजिबिलिटी और दूसरे जरूरी बातों पढ़ने के बाद ही रेजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि बाद में अयोग्य घोषित होने से बचा जा सके।
बैंक ने यह भर्ती प्रक्रिया 76 पदों के लिए शुरू की है। इसके तहत चुने गए उम्मीदवारों को 1.15 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है। विज्ञापन संख्या 03/ग्रेड ‘ए’ और ‘बी’/2025-26 के अनुसार जनरल स्ट्रीम के साथ ही लीगल और आईटी स्ट्रीम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन : 175 रुपये एप्लिकेशन फीस ली जाएगी। वहीं, सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1100 रुपये आवेदन शुल्क है, जबकि सिडबी कर्मचारी उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है।
बैंक नीचे बताए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है –
एसिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए – जनरल स्ट्रीम)
मैनेजर (ग्रेड बी – जनरल स्ट्रीम)
मैनेजर (ग्रेड बी – आईटी स्ट्रीम)
कैंडिडेट का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट
याद रखने वाली तारीखें
सिडबी भर्ती 2025 : सैलरी
चुने गए कैंडिडेट को ग्रेड और एक्सपीरियंस के आधार पर 44,500 रुपये से 1,15,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
आसान स्टेप में करें एप्लाई