
Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 15 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 11% तक गिरकर 627 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और सुबह करीब 9:45 बजे NSE पर यह शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस जोरदार गिरावट की वजह कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे रहे।
तेजस नेटवर्क्स ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसे 193.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 77.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 87% गिरकर 211 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की जून तिमाही में 1,563 करोड़ रुपये रहा था। यह गिरावट मुख्य रूप से BSNL के 4G रोलआउट से जुड़े ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुई।
सिर्फ सालाना नहीं, बल्कि तिमाही आधार पर भी रेवेन्यू में 89% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि उसका EBITDA घाटा जून तिमाही में 126.6 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 10.9% से घटकर -60% पर आ गया।
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
कंपनी के COO अर्नब रॉय ने कहा, “रेवेन्यू में कमी का मुख्य कारण BSNL समेत कई ऑर्डर में देरी है। हालांकि, हमें भारतनेट फेज 3 के तहत राउटर के ऑर्डर और निजी ऑपरेटरों से ऑप्टिकल उपकरण के ऑर्डर मिले हैं।”
वहीं CFO सुमित ढींगरा ने बताया कि “कमजोर टॉपलाइन की वजह से नेट प्रॉफिट पर असर पड़ा है, लेकिन हमारी ऑर्डर बुक अब ₹1,241 करोड़ की हो चुकी है, जो पिछली तिमाही से 22% ज्यादा है।” उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि कंपनी को जल्द ही ₹1,526 करोड़ का RAN उपकरण ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो BSNL के विस्तार से जुड़ा हुआ है।
शेयर पर दबाव बरकरार
Tejas Networks के शेयरों का प्रदर्शन साल की शुरुआत से ही निराशाजनक रहा है। जनवरी 2025 से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 45% की गिरावट आ चुकी है। कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों के भरोसे को और कमजोर किया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।